BIOGRAPHY AND STORY OF MAJOR SHAITAN SINGH IN HINDI (EDUCATION,HONOR POSTING& MORE)
हेलो, दोस्तों मेरा उन्नीसवाँ पोस्ट हैं आज मैं आपको उस कहानी को बताऊंगा जिसे सुन के आप अपने आप को बहुत गर्व महसूस करेंगे की मेरे देश में ऐसे वीर जिसने दुश्मन के सीने पे चढ़ के वॉर किया - मेजर शैतान सिंह भाटी का जीवनी और कहानी ( Biography and Story of Major Shaitan singh Bhati ) - यह कहानी भारत के उस वीर और बहादुर सैनिक जिसने दुश्मनों को ऐसे युद्ध कला से परिचय कराया जिससे दुश्मन आज भी खौफ में रहते है जिनका नाम है मेजर शैतान सिंह । मेजर सिंह का जन्म भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले में बंसार गाँव में 1 दिसम्बर 1924 को हुआ था। उस समय भारत पर ब्रिटिश शासन का हुकूमत था। मेजर शैतान सिंह के पिता जी जिनका नाम कर्नल हेम सिंह था वो भी ब्रिटिश हुकूमत में एक सैन्य अधिकारी थे इसलिए इनका भी शुरू से ही मन देश सेवा के प्रति था। इस वीर योद्धा ने अपने छोटे से जीवन अपने युद्ध करने की कला और कौशल से बताया की जंग बड़ी सेनाओं और ताकत से नहीं जीती जाती अपने साहस और हौशलें से जीती जाती हैं। शिक्षा ( Education ) - मेजर सिंह शुरू मेधावी छात्र थे और उनका प्रारम्भिक शिक्षा उ