DABANG I.P.S. SHIVDEEP LANDE KI KAHANI (BIOGRAPHY,EDUCATION,POSTING,MAJOR WORK AND MORE)

हेलो दोस्तों यह मेरा 22 वा पोस्ट है आज मैं आपको उस कहानी को बताऊँगा जिसमे उस अधिकारी ने एक सामान्य परिवार से लेकर भी अपने कठिन लक्ष्य के मुकाम को हाशिल किया और बहुत सारे स्कैम, क्राइम को खत्म किया -

I.P.S. शिवदीप लांडे का जीवनी (Biography of I.P.S. Shivdeep Lande) - 

यह कहानी है भारत के उस दबंग कहे जानें वाले पुलिस अधिकारी का जिसने भ्रष्टाचार्य और गुण्डागर्दी के बहुत सारे गुनहगारों को जेल की हवा और बहुत सारे गुनहगारों को बिल्कुल खत्म ही कर दिया जिनका नाम है शिवदीप वोमनराओ लांडे। शिवदीप लांडे का जन्म 29 अगस्त 1976 को भारत के महाराष्ट्र राज्य के अकोला जिलें में दरसा नामक गाँव में एक साधारण से किसान के परिवार में हुआ था शिवदीप लांडे के पिता जी जो की एक साधारण से किसान थे और उनके माता जी गृहणी थी। शिवदीप लांडे दो भाई है उनके पिता जी के अनुसार शिवदीप को बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने और अपने देश के प्रति बहुत लगाव था। 
BIOGRAPHY OF I.P.S. SHIVDEEP LANDE

शिक्षा (Education) - 

शिवदीप बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र थे उनका प्रारम्भिक शिक्षा अपने जिले के सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ जहाँ से उन्होंने अपना हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नंबर से पास किये और फिर ग्रेजुएशन के लिए उनके शेगॉन (महाराष्ट्र) श्रीसन्त गुँजन महाराजा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से उन्होंने B.E. (Electrical) से अपना इंजीनियरिंग पूरा किया।
https://pandeytruth1996.blogspot.com/2020/06/biography-and-story-of-major-shaitan.html इसे भी पढ़ें। 

नौकरी और U.P.S.C. की तैयारी और सफलता  (Job and Preparation of the U.P.S.C. and Success) - 

शिवदीप लांडे ने जब अपना इंजीनियरिंग पूरा कर लिया तब उन्होंने बहुत सारे कंपनी में नौकरी भी किया और इसके साथ अपना तैयारी भी जारी रखा। उसके बाद उन्होंने राजस्व विभाग में भी नौकरी किया अपनी सेवा ईमानदारी के साथ अपने देश को देते रहे। लेकिन आगे उनका मन U.P.S.C. के तरफ बढ़ने लगा और नौकरी के साथ - साथ U.P.S.C. की तैयारी करने लगे और 2006 में अपने कड़े मेहनत से उन्होंने U.P.S.C. की परीक्षा पास करके I.P.S. बन गए। 

ट्रेनिंग (Training) - 

I.P.S. शिवदीप लांडे ने अपना U.P.S.C. की परीक्षा पास करने के बाद वो ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी से अपना ट्रेनिंग पूरा किये। 

पोस्टिंग, ट्रांसफर और प्रमोशन (Posting, Transfer and Promotion) - 

अपने ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उनके पहला पोस्टिंग बिहार राज्य के मुंगेर जिलें के जमलपुर में हुआ था जहाँ से उन्होंने बहुत सारे पोस्ट पर उनका ट्रांसफर हुआ और जिसमे से बहुत से ट्रांसफर उनके प्रोमोशन के रूप में हुआ। जिसमे से कुछ प्रमुख है -- बिहार के कई जिलों में जैसे की अररिया, मुंगेर जिलों में S.P. के पद पर और उसके बाद वो बिहार के नक्सल विरोधी फोर्स (S.T.F.) के प्रमुख के रूप में कार्य किया और 2017 में उनका ट्रांसफर उनके राज्य महाराष्ट्र में हुआ और वर्तमान में वो एंटी नार्कोटिक्स सेल मुंबई D.C.P. के पद पर कार्य कर रहे हैं और अपने काम से पुरे देश का दिल जीत लिया।

https://pandeytruth1996.blogspot.com/2020/06/meet-corona-virus-caller-tune-given.html इसे भी पढ़ें। 

शादी (Marriage) - 

I.P.S. शिवदीप लांडे का विवाह 2 फरवरी 2014 को ममता शिवतारे से हुआ जो महाराष्ट्र सरकार में मन्त्री विजय शिवतारे की  बेटी हैं।  

उनके प्रमुख काम (His Major Works) - 

I.P.S. शिवदीप लांडे का पहला पोस्टिंग मुंगेर जिलें में हुआ था जहाँ उनके काम से बहुत सारे नक्सली पकडे गए और कुछ सुधर गए और कुछ का तो नाम ही मिट गया केवल उनके नाम से ही उन अपराधियों में एक दहशत सा रहता था। और उन्होंने अपने खुद के नम्बर को आम जनता के लिए चालू किया था। उनके इस कदम से आम जनता को होने वाली परेशानी दूर होने लगा और खासकर उन लड़कियों को जो कॉलेज और स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी  और ये लड़कियाँ अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगी। और उनके इस अच्छा  से कदम से उनका छवि भी बढ़ने लगा था। 
HIS MAJOR WORKS

I.P.S. शिवदीप लांडे के किये गए कार्यों में कुछ मुख्य कार्य  हैं - 

1. भूमि माफिया पर लगाम (Rein in Land Mafia) - 

I.P.S. शिवदीप लांडे जब रोहतास और अरनिया में S.P. थे तब उन्होंने बहुत सारे भूमि माफियाओं पर लगाम लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल  दिखाया। 

2. ड्रग माफिया पर कार्यवाई (Crackdown in Drug mafia) - 

मुम्बई जब वो कमिश्नर के पद पर थे तब उन्होंने बहुत से छोटे और बड़े जैसे उस समय नाइजीरियन ड्रग का  ग्रुप बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा था लेकिन शिवदीप लांडे ने उसी तरह उखाड़ फेंका और बहुत  भारी मात्रा में ड्रग और उनके गुर्गों को गिरफ्तार किया। 

3. लड़कियों की सुरक्षा (Girls safety) - 

शिवदीप लांडे जब अरनिया में वो जब कार्यरत थे तब उन्होंने कुछ मनचलों से लड़कियों को सुरक्षित निकाल कर उनकी रक्षा किया था और उनके इस काम का काफी प्रशंसा भी हुआ था जिससे वो दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में जाने गए थे। 
4. मनरेगा, इंदिरा आवास योजना आदि  बहुत सारे योजनाओं में करोड़ों रुपये के घोटाले को उजागिर भी किये थे। 

निष्कर्ष (Conclusion) - 

हमें इस कहानी में बहुत सारे बातो को सीखने को मिलता है की अपने देश में बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो इस देश को लूटना चाहते है लेकिन उन्हें शायद ये नहीं पता की उनसे भी ज्यादा इस देश की रक्षा के लिए बहुत अधिकारी पड़े हुए है जो बिना डर के इस देश का रक्षा कर रहे है और अपने देश का नाम रोशन कर रहे है जो की हर एक युवा और लोगों के लिए प्रेणना का स्रोत हैं। 
और कहते हैं न दोस्तों -
 "Nobody learns to do good deeds and good thoughts only after birth, because the journey of life itself leads to the art of thinking and working"
और हाँ दोस्तों सुरक्षित रहे और हाँ लाइक करें, कमेंट करें और प्लीज शेयर करना ना भूलें।   
      
   
   
  
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BIOGRAPHY OF I.A.S. SIDDHARTH SIHAG IN HINDI (EDUCATION, TRAINING,POSTING & MORE)

BIOGRAPHY OF KARNAL SANTOSH BABU IN HINDI(EDUCATION,TRAINING AND POST &MORE

BIOGRAPHY OF K. PRASAD BABU (ADMITTED TO POLICE, HONOR, GREYHOUND UNIT, & MORE)