MEET CORONA VIRUS CALLER TUNE GIVEN JASLEEN BHALLA BIOGRAPHY IN HINDI, FAME,WORK &MORE
हेलो,दोस्तों यह मेरा सोलहवाँ पॉस्ट हैं आज मैं आपको उस कहानी को बताऊँगा जिसकी आवाज को आप लोग हमेशा और इस समय तो हर कॉल करते समय सुनते है लेकिन आप लोग ये जानते होंगे की वो आवाज किसका हैं -
जसलीन भल्ला की जीवनी और कहानी (Biography and Story of Jasleen Bhalla) -
हम आप लोग अपने मोबाइल फ़ोन पर कोई न कोई Caller Tune लगा कर रखते हैं और समय - समय पर उसे बदलते हैं लेकिन इस समय इस खतरनाक बीमारी के कारण किसी के मोबाइल फ़ोन पर जब कोई भी कॉल करता हैं तो सिर्फ उसे किसी Caller Tune के बजाय सिर्फ कोरोना वायरस से अलर्ट और उसे बचने के उपाय , हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में सुनाई देता है और जिससे हम सब लोग सुनते हैं लेकिन कुछ लोगो के दिमाग में एक प्रश्न आता होगा की इस Caller Tune में जो आवाज और बोल है वो किसका हैं तो इस कहानी में मैं आपको उसी महिला से रुबरु करवाऊँगा जिसकी आवाज आज इस महामारी में सबको अलर्ट करने और सुरक्षित करने के लिए हर एक के मोबाइल फ़ोन, टेलीविज़न और रेडियो के माध्यम से सबको अलर्ट और सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा हैं तो आइये जानते है उस महिला के बारे में जिसका नाम हैं वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला शर्मा। जसलीन ने अपने इस आवाज बहुत सारे ज़िंदगियों को सुरक्षित किया और उन्हें सतर्क किया की आप इस बीमारी जिसका कोई इलाज नहीं हैं उससे अपने आप को कैसे सुरक्षित रखे इसके लिए उन्होंने अपने छोटे से Caller Tune में बताया हैं।
जसलीन का जन्म भारत के राजधानी दिल्ली में हुआ था। जसलीन के पिता जी का नाम मंजीत भल्ला और इनके माता जी का नाम निक्की भल्ला हैं जसलीन भल्ला दो बहनें और जसलीन भल्ला के पति का नाम आकाश शर्मा हैं।
पेशा या व्यवसाय (Career) -
जसलीन भल्ला शर्मा ने अपनी पढाई पूरा करने के बाद वो एक स्पोर्ट्स चैनल में एंकर, रिपोर्टर और बाद में प्रोडूसर के रूप में कार्य किया और उसके बाद उन्होंने लगभग पिछले दस सालों से वो वॉइस ओवर आर्टिस्ट और डबिंग के रूप में कार्य करती हैं।
क्या है वो आवाज (What is that sound) -
तो आइये जानते हैं जसलीन भल्ला ने जो आवाज सबको अलर्ट करने के लिया दिया हैं - "कोरोना वायरस या Covid -19 से आज पूरा देश लड़ रहा हैं मगर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना हैं, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें, उनकी देखभाल करें और इस बीमारी से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं जैसे - हमारे डॉक्टर, स्वास्थ कर्मचारी, पुलिस, सफाई कर्मचारी आदि उनको सम्मान दें। उन्हें पूरा सहयोग दें। इन योद्धाओं की करों देखभाल तो देश जीतेगा कोरोना से हाल। अधिक जानकारी के लिए स्टेट हेल्पलाइन नंबर या सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें। भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी".
उन्होंने इस आवाज को दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में दिया हैं जो बहुत सारे लोगों को सतर्क और इस महामारी से बचने का उपाय बता रहा हैं और यह एक रिकॉर्ड हैं जो Caller Tune इतने लंबे समय तक चला हैं।
जसलीन को नहीं पता था (Jasleen didn't know) -
जसलीन के द्वारा यह बताया गया की जब उनके स्टूडियो के द्वारा उन्हें फ़ोन आया की स्वास्थ मंत्रालय के लिए एक आवाज देना है जो 30 सेकण्ड का होना चाहिए तब उन्होंने सोचा की ये वैसे ही कुछ होगा जो दो - चार दिन के लिए रेडियो या टीवी पर दिखने के लिए होगा लेकिन लगभग 6, 7 मार्च से जब सबके फ़ोन और मोबाइल पर ये आवाज सुनाई देने लगा तो उन्हें बिल्कुल विश्वास ही नहीं हुआ।
प्रसिद्धि (The Fame) -
जसलीन भल्ला शर्मा ने बहुत सारे छोटे - बड़े प्रचार,सुझाव, मदद के लिए अपने आवाज को दिया है लेकिन जो आज उन्होंने covid -19 या कोरोना वायरस के अलर्ट के लिए दिए उससे उनकी प्रसिद्धि भी बढ़ा और लोग जानने की कोशिश करने लगे की आखिर में मेरे फ़ोन करने पर ये जो आवाज है इसे किसने बोला हैं।
लोगो के द्वारा प्रूफ का माँग (Proof demand by People) -
जसलीन ने अपने एक टीवी इंटरव्यू में बताया की बहुत से लोग इसका विश्वास नहीं करते हैं की वो आवाज मेरा ही हैं तो वो लोग बोलते है की आप इसका मुझे प्रूफ दो और वो कहती है की मैं भी सुन के इसे हैरान रहती हूँ।
वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में उनका कुछ प्रमुख कार्य (Some of major work as a voice over Artist) -
जसलीन भल्ला शर्मा ने तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में वॉइस आर्टिस्ट का कार्य किया है और इनके काम की कुछ प्रमुख वॉइस रिकॉर्डिंग इस प्रकार हैं -
1. कस्टूमर केयर को कॉल करते समय (While calling customer care) -
जब हम आप लोग अपनी किसी न किसी समस्या और उसके समाधान के लिए किसी हेल्पलाइन नंबर कॉल करते है तो उसमें आप लोगों ने सुना होगा की हिंदी के लिए 1 दबायें और For english press 2 या हमारें कस्टूमर एग्जीक्यूटिव से बात करने के लिए 9 दबायें। इस प्रकार से आप लोगों ने सुना होगा और जो ये आवाज आप लोग सुनते हैं वो जसलीन भल्ला का ही हैं।
2 . बड़े - बड़े कंपनी के प्रचार के लिए (For big Company promotions) -
जसलीन ने बहुत सारे बड़े - बड़े कंपनी जैसे की - हॉर्लिक्स (Horlicks), डोकोमो (Docomo), स्लाइस मैंगो ड्रिंक्स (Slice Mango Drinks) आदि में अपने आवाज को दिया हैं।
निष्कर्ष (Conclusion) -
"आवाज" शब्द में ऐसा ताकत है जो किसी को आप के करीब लादे और किसी को भी एक छड़ में आप से दूर कर दे। जसलीन भल्ला शर्मा जैसे बहुत सारे लोगो ने अपने आवाज से इस समय देश और दुनियाँ के सुधार के प्रति कार्य कर रहे हैं और जसलीन के इस आवाज ने कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी में करोड़ों लोगों का ज़िंदगी सुरक्षित किया जिससे हमें उनपर गर्व करना चाहिए।
और कहते हैं न दोस्तों -
"There is so much power in voice and word that you can bring a new face, feeling and thought in this world which is very important for everyone"
और हाँ सजग रहें, सुरक्षित रहें और प्लीज दोस्तों लाइक करें, कमेंट करें और शेयर करना ना भूलें।
Very nice Sharad bhaii....👍👍
जवाब देंहटाएंThanks bhai
हटाएं